उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में जरूरतमंद 15 विद्यार्थियों को दो-दो हजार रुपए की नकद छात्र वृत्ति वितरित की गई। प्राचार्य प्रो.के.एल.ने बताया कि श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला पीजी कालेज सरदारशहर चुरु राजस्थान की ओर से छात्रवृत्ति के लिए तीस हजार रूपए की धनराशि प्राप्त हुई थी। महाविद्यालय स्तर पर गठित छात्रवृत्ति के संयोजक डा.मदन लाल शर्मा व सदस्यों डा.के.आर.डंगवाल, डा.हिना नौटियाल, डा. स्वाति सुंदरियाल व डा. सुशील सती ने 15 जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया। मंगलवार को आईसीटी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने छात्र सोहन कुमार, संजना पटेल,रिकिता, दीपक बुटोला, आस्था चमोला,प्रियंका,अजय कुमार, पवन नेगी,आरती कंडारी,नैन्सी,रजनी गौड़, निकिता,गंगा,पूजा व मयंक भंडारी को दो-दो हजार की नकद धनराशि दी। प्राचार्य ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी अग्रवाल जातीय कोष के प्रति आभार जताते हुए छात्रवृत्ति से लाभान्वित विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यार्थी जीवन से ही अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और निरंतर अध्ययन को अपनी सफलता का मार्ग बनायें। इस अवसर पर डा. अखिलेश कुकरेती, डा.एम.एष.कंडारी,जे.एस.रावत आदि मौजूद रहे। महिला मित्तल कालेज के प्राचार्य डा.मृत्युंजय पारीक व अन्य स्टाफ कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े रहे।