दर्दनाक हादसा : चारधाम यात्रा मार्ग पर चट्टानी मलवे की चपेट में आई मोटरसाइकिल , दो लोगों की मौत

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

कर्णप्रयाग / चमोली

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानी मलवे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। आज शनिवार को बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार यात्रियों के ऊपर गलनाउ के पास पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने से उसके नीचे दबकर दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गयी।चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए, बाइक संख्या (UK 14TA 7060) में सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद हैं. दूसरे शख्स सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) की चट्टान के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा जेसीबी की सहायता से निकालकर पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्साल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे, तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। बताया कि मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *