उत्तराखंड Express ब्यूरो
चमोली
उत्तराखंड में मॉनसून के कारण आसमान से आफत की बारिश बरस रही है तो चमोली में रविवार देर शाम भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए, भूकंप के झटके कुछ समय तक लगते रहे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.5 मापी गई है।
चमोली में 9 बजकर 9 मिनट पर भूकंप का झटका आया है। जिसकी तीव्रता रियक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई हैं।भूकंप का केंद्र चमोली ही बताया जा रहा हैं।साथ ही भूकंप की गहराई पृथवी की सतह से 5 किलोमीटर गहराई में हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रविवार को उत्तराखंड के चमोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.60 उत्तर और देशांतर 79.45 पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।