सराहनीय प्रयास : बेसहारा ,लाचार गौ माता का सहारा बनी उत्तराखंड मित्र पुलिस, गौ माता को मिली नई जिंदगी

उत्तराखंड Express ब्यूरो

जोशीमठ/चमोली

गाय एक ऐसी बेजुबान प्राणी है, जो अपनी मासूमियत और सरलता के लिए जानी जाती है। बेजुबान पशुओं की पीड़ा से बेखबर रहना मानवता के तकाज़े के विपरीत है। इसी मानवता का परिचय देते हुए कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने एक बेजुबान गाय को नया जीवन दिया। आज दिनांक 01.09.24 को कोतवाली जोशीमठ को सूचना मिली की जीरो बैण्ड पैट्रोल पम्प जोशीमठ के पास एक गाय पहाडी से नीचे गिरकर चट्टानों में फंसी हुई है। यह घटना उस समय की है जब गाय, शायद भोजन की तलाश में गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर कोतवाली जोशीमठ पुलिस व फायर सर्विस जोशीमठ द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया। खाई काफी गहरी और खतरनाक थी, जिससे गाय को निकालना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन मानवता की सेवा के जुनून से प्रेरित पुलिसकर्मियों ने रस्सियों और विशेष उपकरणों की मदद से खाई में उतरकर घंटों की कड़ी मशक्कत व अथक प्रयासों के बाद नगरपालिका के कर्मियों की सहायता से गाय को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर निकाला गया। जिसके पश्चात पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर गाय को प्राथमिक उपचार दिया गया। बेजुबान गाय के प्रति मित्र पुलिस की मानवता के जज़्बे से न केवल गाय को एक नई जिंदगी मिली, बल्कि हमें यह भी प्रेरणा मिली कि किसी भी प्राणी की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है और यह दर्शाता है कि मित्र पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता की सेवा और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *