उत्तराखंड Express ब्यूरो
कर्णप्रयाग
डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को क्लब के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान का दिवस अवकाश का दिवस नहीं ब्लकि अपने मताधिकार के प्रयोग का दिन होता है। बिना किसी प्रलोभन के वोट देना चाहिए और सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक में अजय पाटिल, सावन,अभिषेक, अंकित, रोहित, रीना, सलोनी,खुशी व अमिता ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़,कैंपस एम्बेसेडर डा.कविता पाठक, डा.कीर्तिराम डंगवाल, डा.चंद्रावती,डा.नेहा,डा.दिशा,डा.हरीश रतूड़ी,डा.नेत राम,डा.चंद्रमोहन जनस्वाण, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आयुष नेगी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।