“पी जी कालेज कर्णप्रयाग  मे प्री-पीएचडी मे प्रवेश एवं कक्षाओं का शीघ्र होगा संचालन

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो 

कर्णप्रयाग /चमोली

डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे प्री -पीएचडी मे इस सत्र मे 10 शोधार्थी ने प्रवेश लिया है।
प्री-पीएचडी के लिए कर्णप्रयाग,तलवाड़ी,गैरसैंण,अगस्तयमुनि महाविद्यालय के शोधार्थी के लिए श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादीशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) को प्री-पीएचडी का अध्ययन केंद्र बनाया गया है।
महाविद्यालय मे सुरू होने वाले प्री- पीएचडी शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाओ से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) वी एन खाली ने सभी शोधार्थियों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी। कहा कि सभी शोधार्थी मेहनत लगन से अपना शोध कार्य करें। कक्षाओ के संचालन से पूर्व शोध केंद्र प्रभारी डॉ एम एस कंडारी ने प्री-पीएचडी शोध कार्य के लिए शोधार्थियों को प्रश्न-पत्र के बारे मे जानकारी दी।उन्होने कहा कि शोध का हमारे जीवन,शिक्षा, और राष्ट्र के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है,हमे पूरी लगन एवं मेहनत के साथ शोध कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय वरिष्ट प्राध्यापक डॉ आर सी भट्ट, डॉ बी सी एस नेगी, डॉ राधा रावत, डॉ डी एस राणा, डॉ चन्द्रावती टम्टा, डॉ कविता पाठक, डॉ एच सी रतूड़ी, डॉ रवीन्द्र कुमार, डॉ चन्द्र मोहन जंस्वाण ,डॉ एम एल शर्मा, डॉ हरीश बहुगुणा,सहित शोधार्थी श्री भरत लाल बैरवाण, श्री कमलेश चन्द्र लोहानी,श्रीमती पूनम,श्रीमती स्वाति सुन्दरियाल, श्री रवीन्द्र सिंह नेगी,श्री नेतराम, श्री दीप सिंह, श्री कीर्तिराम डंगवाल, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *