उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट
यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में पैदल मार्ग पर नाली, नारदाना बंद होने से नाली का पानी सड़क पर बड़ा है, जिससे पैदल आने जाने वाले श्रद्धालुओं एव स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
स्थानीय निवासी राकेश रावत, महावीर पंवार, रणबीर राणा आदि का कहना है कि जानकी चट्टी से यमुनोत्री जाने वाले इस पैदल मार्ग पर नाली और नारदाना बंद हो गया है, जिस कारण पानी सीधे रास्ते में बह रहा है और इससे पैदल मार्ग दलदल और फिसलन युक्त बना हुआ है। इस मार्ग पर चलने से तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं कई यात्री यहां आते जाते फिसल भी रहे हैं।
उन्होंने पैदल मार्ग से इस पानी को बंद करने के लिए नाली और नारदाना ठीक करने की मांग की है। जिससे पैदल मार्ग पर बह रहा पानी बंद हो सके और देश-विदेश से आने वाली तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए मार्ग ठीक हो सके।