राममूर्ति सिलवाल
चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत दो जून को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चिन्यालीसौड़ स्थित दिव्य गोलोक धाम चोपड़धार पहुंचेंगे। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के पहली बार उत्तरकाशी आने पर सभी सनातनी उत्साहित हैं।
बता दें कि उत्तर की द्वारिका नाम से प्रसिद्ध दिव्य गोलोक धाम चोपड़धार कटकांण में कथावाचक पूज्य गोपालमणि जी महाराज के नेतृत्व में 25 मई से 5 जून तक अष्टादश महापुराण एवं रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
आचार्य सीताशरण महाराज ने बताया हैं कि कथा में विभिन्न धार्मिक कार्य किए जाएंगे, जिसमें 2 जून कों कुछ निर्धन कन्याओं का विवाह भी किया जाएगा, जिनको आशीर्वचन देने के लिए स्वयं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री चोपडधाम पहुंच रहें हैं, उनके आगमन की तैयारी एवं दिव्य दरबार लगाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रहीं हैं, एवं सभी के अंदर प्रसन्नता का भाव है, पहली बार ऐसे ओजस्वी दिव्य संत का चोपड़धार में आगमन हो रहा है।