केदारनाथ विधायक वेंटिलेटर सपोर्ट पर , चुनाव प्रचार में हुईं थी चोटिल,बेटी ने लोगों से की अपील,लिखा भावुक पोस्ट

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

 

देहरादून

केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी रावत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह लंबे समय से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर ने उनको निगरानी के लिए वेंटिलेटर पर रखा है।पिछले लंबे समय से केदारनाथ से दूसरी बार की विधायक शैलारानी रावत को मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

पांच वर्ष पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत पुनः मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और वेंटिलेटर पर हैं। गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद सर्जरी हुई थी, जिसके बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। उनके स्वास्थ्य में सुधार की प्रतीक्षा की जा रही है ताकि उन्हें एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाने की तैयारी की जा सके।

विधायक शैलरानी रावत वर्ष 2017 विस चुनाव प्रचार के दौरान गिरने के कारण चोटिल हो गई थी, जिससे उन्हें अंदरूनी चोट आई और बाद में मांस फटने के कारण कैंसर से ग्रस्त हो गईं। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गई। इधर कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाई। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार की प्रतीक्षा की जा रही है ताकि उन्हें हाय सेंटर ले जाया जा सके। वहीं 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चोटिल होने के बाद भी वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रही थी और तब भी वो लगातार लोगों से मिलती रही। रविवार को उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने एक भावुक करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी लोगों से उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *