उत्तराखंड Express ब्यूरो
भानियावाला /देहरादून
जोगीवाला स्थित आर.के.पुरम महिला समिति ने सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कालू सिद्ध मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन करवाया। भंडारे से पूर्व उत्तराखंड की सुख-समृद्धि के लिए आर. के.पुरम कालोनी के निवासियों ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सेवा निवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि आर.के.पुरम की महिला समिति द्वारा समय-समय पर जागरण, माता की चौकी व सुंदर कांड के पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस भंडारे का आयोजन भी किया गया है। बताते चलें कि भानियावाला के पास कालूवाला गांव में स्थित कालू सिद्ध भगवान दत्तात्रेय के 84 शिष्यों में से एक ऋषि कालू को समर्पित पवित्र तीर्थ स्थल है। कालू सिद्ध मंदिर घने साल के जंगलों में मनमोहक वातावरण के बीच थानो वन रेंज में स्थित है।यह देहरादून के चार सिद्धों (पवित्र स्थलों) के चार तीर्थस्थलों में से एक है।अन्य तीन हैं-लक्ष्मण सिद्ध, मानक सिद्ध व माढू सिद्ध। इन चारों सिद्ध की विशेषता है कि यहां केवल गुड़ का ही प्रसाद चढ़ता है।