उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है।आज भी राज्य के छह जनपदों में भारी बारिस की चेतावनी जारी की गई है। देहरादू मौसम विभाग ने आज शनिवार राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ ही नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बाकी सात जिलों में बारिश से कुछ राहत की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में छह अगस्त तक इस तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं। इसके बाद बारिश में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने राज्य में इस दौरान संवेदनशील इलाकों पर हल्के से मध्यम भूस्खलन की आशंका जताई है। तथा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।