यूपीएल में दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ी चयनित, सीएयू कर रहा उत्तराखंड प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाड़ियों का उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के लिए चयन हुआ है। इन खिलाड़ियों में संस्कार रावत, अशर खान, सत्यम बालियान, पूर्वांश ध्रुव और आदित्य नैथानी शामिल हैं। ये खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने यूपीएल के लिए इन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जतायी है और सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पांचों खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) आगामी 15 सितम्बर से यूपीएल का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इनमें देहरादून वारियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मस, पिथौरागढ़ हेरिकेन्स, नैनीताल एजी पाइपर्स, यूएसएन इंडियन और मसूरी थंडर्स शामिल हैं। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर 16, अंडर-19 और अंडर -23 में आयोजित की जा रही है।
दून बलूनी स्पोर्ट्स अकादमी के कोच बृजेश कुमार, आकाश वालिया, अतुल कुमार और मोहित चौधरी हैं। एकादमी के निदेशक कविलाश नेगी और नीतीश बलूनी ने बताया कि इन पांचों खिलाड़ियों का चयन उनके हाल के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। ये सभी खिलाड़ी प्रदेश के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। अकादमी के प्रबंधक देवेंद्र भंडारी ने बताया कि पांचों खिलाडियों के चयन से अकादमी के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *