उत्तराखंड Express ब्यूरो
सहिया /देहरादून
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाली अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में इस साल पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज, साहिया को चुना गया है, जो कॉलेज के लिए गर्व की बात है। 26 और 27 अक्टूबर 2024 को होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेंगी और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
कॉलेज के छात्रों और प्रबंधन में इस जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साह है। खेल आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें अपनी क्षमताओं को निखारने का अवसर मिलेगा।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से जुड़े 200 से अधिक कॉलेजों में इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह है। यह पहली बार है कि गढ़वाल मंडल के सबसे बड़े विश्वविद्यालय ने कबड्डी को अपनी अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में शामिल किया है। यह निर्णय न केवल छात्रों को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उन्हें एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान करेगा।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के खेल सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस साल की खेल प्रतियोगिताओं में पहली बार कबड्डी को जोड़ा गया है, जिससे विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी को एक नई पहचान मिलेगी। इसके साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि जो महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 22 अक्टूबर, 2024 तक अपना पंजीकरण कराना होगा। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि विश्वविद्यालय के खेल प्रबंधन के लिए भी एक नई शुरुआत होगी, जो भविष्य में और बड़े खेल आयोजनों का मार्ग प्रशस्त करेगी।