उत्तराखंड के नवोदित लेखकों के लिए उपयोगी मंच है,साईं सृजन पटल : लीलाधर जगूड़ी

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

पद्मश्री कवि एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी ने बद्रीपुर जोगीवाला स्थित अपने आवास पर ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका का विमोचन किया। 84 वर्षीय श्री जगूड़ी ने पत्रिका के छठे अंक के प्रकाशन के लिए संपादक मण्डल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पत्रिका नवोदित लेखकों के लिए अत्यंत उपयोगी मंच बन रहा है। इससे जहां एक ओर इन लेखकों को प्रोत्साहन मिल रहा है वहीं दूसरी ओर लेखों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध विरासत को भी पाठकों के सम्मुख लाया जा रहा है। पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक और विज्ञापनों से मुक्त यह निशुल्क पत्रिका उत्तराखंड के प्रति एक निस्वार्थ प्रयास है। पत्रिका में उस युवा वर्ग की सफलता की कहानियों को भी सम्मिलित किया है,जिन्होंने विषम परिस्थितियों में संघर्ष कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि उनका यह लघु प्रयास देवभूमि उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए समर्पित है। इस अवसर पर राजधानी दून के वरिष्ठ फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने पत्रिका की संपादकीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि पत्रिका में प्रकाशित लेख ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक भी हैं। उप संपादक अंकित तिवारी ने बताया कि इस अंक में धार्मिक व साहसिक पर्यटन,उत्सव, आयुर्वेद,स्वास्थ्य,फलोत्पादन, मिलेट्स, सैर-सपाटा और मंदिर शिल्प आदि से जुड़े लेखों को स्थान मिला है। विमोचन कार्यक्रम में विशेष जगूड़ी, ऋचा,अलंकृता व हेमंत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *