उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल के आह्वान पर आयोजित इस शिविर का शुभारंभ उन्होंने स्वयं 142 वीं बार रक्तदान कर किया। रविवार को उन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीमती पूनम उनियाल की पुण्य तिथि पर रक्तदान किया। विश्वविद्यालय के एनएसएस संयोजक प्रो.ए. एस.शुक्ला ने भी 57 वीं बार रक्तदान कर यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है और मानव रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा एनसीसी प्रभारी कर्नल दीपक पांडेय, डा.डी.सी. पांडेय व कर्नल त्रिपाठी,अमित चौहान, गगनदीप,हरीश कुमार, व डा. ममता चौहान जो पूर्व में भी अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं, ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान की प्रक्रिया ग्राफिक इरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की टीम की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें डा.अनुज सिंह, मनोज कंडवाल,मनोज सिंह, नेहा सम्मिलित रहे। प्रो.के.एल.तलवाड़ व प्रो. संजय पड़लिया ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। शिविर के आयोजन में दीक्षांत, देवाशीष, कनिका,अनन्या,रूबी,वैशाली, मंथन,प्रणव,उत्कर्ष, श्रुति,शिवालय व रजिया आदि स्वयंसेवियों ने सहयोग किया।