बंदरों के आतंक से निजात के लिए पार्षद से लगाई गुहार, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ दुभर

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून(जोगीवाला)

आर.के.पुरम आवासीय काॅलोनी के निवासियों ने वार्ड पार्षद वीरेंद्र वालिया से क्षेत्र में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। काॅलोनी निवासी सेवा निवृत्त प्राचार्य और साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि बंदरों के आतंक की समस्या इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों के लिए घर से बाहर निकलना और अपने घरों में सुरक्षित रहना भी मुश्किल हो गया है। बंदरों के झुंड सुबह,शाम और रात के समय शहीद दीपक द्वार जोगीवाला चौक से बद्रीपुर रेलवे क्रॉसिंग तक के इलाके में भारी उत्पात मचा रहे हैं। बंदरों द्वारा बुर्जगों और बच्चों को चोट पहुंचाने के कई मामले सामने आने पर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा इन बंदरों के उत्पात के कारण छत पर पानी की टंकियां, किचन गार्डन,केबल,वाई-फाई वायर और गेट लाइट्स को भी नुकसान पहुंच रहा है। फल और सब्जी हाथ में लेकर सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। आर.के.पुरम निवासी संरक्षक केशर सिंह ऐर, डा.एस.डी.जोशी,प्रो.डी. डी.मैठाणी,संजय वालिया, लाखी सिंह चौहान, डा.कमलेश भारती,मोहन चन्द्र लोहनी,परवेज आलम,रश्मि पांडे,ललित मोहन अरोड़ा आदि ने पार्षद से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। दो वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा कालोनी में बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था। पुन: बंदरों को पकड़ने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *