त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, इसी महीने जारी होगी अधिसूचना

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

उत्तराखंड में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के लिए चुनावी प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। राज्य सरकार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया है, जबकि चुनाव की अधिसूचना इसी माह 17 से 20 अप्रैल के बीच जारी होने की संभावना है। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में 8 से 10 मई के बीच मतदान हो सकता है।

राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक का दायित्व सौंपा था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशासकीय कार्यकाल 1 जून को जबकि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 10 जून को समाप्त हो रहा है। इससे पहले निष्पक्ष और समय पर चुनाव कराना सरकार की प्राथमिकता है।

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 17 से 20 अप्रैल के बीच जारी की जा सकती है। इसके बाद 8 से 10 मई के बीच मतदान कराया जाना प्रस्तावित है। विभाग जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर चुनाव तिथियों और प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय लेगा।

चुनाव से पूर्व पंचायतों के लिए आरक्षण (SC/ST/OBC/महिला) का निर्धारण करना एक बड़ी चुनौती है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग की संयुक्त बैठक में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा!

राज्य में हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों (उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने की संभावना है। हरिद्वार में हाल ही में चुनाव हुए हैं, इसलिए वहां इस बार चुनाव नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *