उत्तराखंड Express ब्यूरो
डाकपत्थर/देहरादून
प्री पी एच डी कोर्स २०२५ के अंतर्गत वीर केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर विकासनगर देहरादून के शोध केंद्र में १० शोधार्थी कार्यरत है! प्रोफेसर दाताराम पुरोहित ने शोधार्थियों से मुखातिब होकर कहा कि शोध यात्रा में कई पड़ाव आएंगे ,मुश्किल भी होंगी अतःअपकी मानसिक दृढ़ता ,सकारात्मक सोच शोध यात्रा को एक नया आयाम प्रदान कर सकते है.रिसर्च मेथोडॉलॉजी ,रिसर्च पब्लिकेशन एंड एथिक्स पर विस्तृत चर्चा करते हुए जौनसार बावर की परंपरागत प्रथाओं ,लोक देवता से संबंधित मौखिक परंपराओं को रेखांकित करते हुए पीटर सदरलैंड की अप्रकाशित थीसिस का उल्लेख किया।भाषाविद क्लॉस पीटर सोलर के शोधपत्र Is bangani a V२ language का उल्लेख करते हुए कहा कि बंगाणी भाषा समृद्ध भाषा है जिसमें पूर्व वैदिक भाषा के बहुत से शब्द संस्कृत से आए हैं।एथिक्स पर कहा कि शोधपत्रों के प्रकाशन को लेकर सावधानी बरतनी पड़ेगी।इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एस नेगी जी ने बहुउद्देशीय सभागार में गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ भेंट की। डॉ डी एस नेगी जी ने डॉ दाताराम पुरोहित जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।संवाद के अंत में प्रोफेसर अरविंद अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया,इस अवसर पर रिसर्च सेल के नोडल अधिकारी डॉ विजय बहुगुणा, डॉ अमित गुप्ता, डॉ नीलम ध्यानी डॉ आर पी बडोनी, डॉ खुशीकांत बंगवाल,असिस्टेंट प्रोफेसर अविनाश भट्ट,असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार ,गौरांग पुनेडा,निलिशा थापा,प्रदीप दर्शन,हिमांशु कुमार,विजय नेगी,रिंकू दास,अंकिता,संगीता कुमारी आदि मौजूद थे।