दर्दनाक हादसा : स्कॉर्पियो की टक्कर लगने के बाद ट्रक की चपेट में आये स्कूटी सवार, दो युवकों की मौत

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार छटक कर ट्रक की चपेट में आ गए इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

देहरादून जिले के छिद्दरवाला इलाके में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक स्कॉर्पियो वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद वे एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है

घटना देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर छिद्दरवाला स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो, स्कूटी और ट्रक तीनों वाहन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। अचानक स्कॉर्पियो ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक संतुलन खोकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान आगे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।

इस घटना से इलाके में लोगों में गुस्सा है। स्थानीय निवासियों ने सड़क सुरक्षा के मानकों को लेकर सवाल उठाए हैं और पुलिस से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *