उत्तराखंड Express ब्यूरो
देहरादून
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में “विभागीय परिषद राजनीति विज्ञान” विभाग की ओर से आज विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया गया।
राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर डीएस मेहरा ने बताया कि राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की विशेष संदर्भ में विषय पर आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान दिव्या छटवे सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अक्षा चतुर्थ सेमेस्टर,तीसरा स्थान सफिया एवं सांत्वना पुरस्कार तूबा बीए द्वितीय सेमेस्टर में प्राप्त किया।
“विश्व के देशों में भ्रष्टाचार से से निपटने की एजेंसियां ” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साफिया, द्वितीय स्थान नरगिस तथा तृतीय स्थान तोबा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षा, द्वितीय स्थान आयुषी नैन, तृतीय स्थान उन्हें उजमा तथा सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता का विषय पलायन एवं बेरोजगारी था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर धीरेंद्र नाथ तिवारी,वरिष्ठ प्रोफेसर राजमणि पटेल, डॉ उषा रानी नेगी, डॉक्टर गिरीश सेठी, डॉ रेनू गौतम, डॉक्टर मंजू भंडारी, डॉ राकेश नौटियाल ने उपस्थित रहकर विजयी प्रत्याशियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। अंत में विभाग प्रभारी डॉक्टर डीएस मेहरा ने सभी छात्र-छात्राओं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।