शर्मनाक :- शिक्षक पर लगा दुष्कर्म का आरोप,सदमे में आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

चकराता/देहरादून

देहरादून जनपद के चकराता ब्लॉक के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर एक युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामले में पीड़िता के भाई ने चकराता थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने खौफनाक कदम भी उठाया, लेकिन समय रहते अस्पताल पहुंचाने पर उसकी जान बच पाई।

बीती रोज 13 अप्रैल को एक पीड़िता के भाई ने चकराता थाने में एक तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक तैनात है। बीती 9 अप्रैल को शिक्षक ने उसे फोन कर अपने बगीचे में पेड़ों की निराई और तौलिए आदि बनाने के लिए आने को कहा।जिस पर उसने 10 अप्रैल की सुबह अपनी बहन (पीड़िता) को काम के लिए शिक्षक के बगीचे में भेज दिया,जहां दोपहर के समय शिक्षक ने उसकी बहन को काम से थकान होने पर पेड़ की छांव में बैठने को कहा। आरोप है कि कुछ समय बाद शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी,साथ ही ये भी आरोप लगाया कि जोर जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

आरोप है कि शिक्षक ने किसी को बताने पर उसे (पीड़िता) और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता घर पहुंची और शिक्षक की करतूत को परिवार को बताया, जिसे सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि पीड़िता की सगाई होने वाली थी,ऐसे में सदमे में आकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल देहरादून ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया और 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई। पीड़िता के भाई का आरोप है कि इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार शिक्षक के पास अक्सर दिहाड़ी आदि करने जाता था।
थानाध्यक्ष, चकराता थाना चंद्रशेखर नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि,मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है।पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *