उत्तराखंड में कोविड को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट,एडवाइजरी जारी,कोविड संक्रमण बढ़ने पर राज्य सरकार सतर्क, सभी जिलों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

देहरादून

उत्तराखंड में इस समय पयर्टन सीज़न पीक पर है साथ ही चारधाम यात्रा में भी देश भर से श्रद्धालू देवभूमि में दर्शन को आ रहे हैं। इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। विशेष रूप से महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बीते एक सप्ताह से कोविड मामलों में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे देखते हुए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने राज्य सरकारों को कोविड की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

इस समय प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर है और पर्यटन सीजन भी चरम पर है। ऐसे में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक देश-विदेश से प्रदेश में आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि तीर्थयात्रियों में बड़ी संख्या महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे कोविड प्रभावित राज्यों से आ रही है। भीड़भाड़ और बाहरी लोगों की आवाजाही के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि कोविड प्रबंधन को लेकर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में स्थिति सामान्य है, लेकिन आगामी परिस्थितियों को देखते हुए सतर्कता और निगरानी अत्यंत आवश्यक है।

कोविड संक्रमण की जांच में यदि कोई पॉजिटिव मामला मिलता है तो उस मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए ताकि वायरस के प्रकार की जानकारी मिल सके।

कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए और संदिग्ध मामलों की तुरंत जांच हो।

संक्रमित मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जानकारी नियमित रूप से IDSP पोर्टल पर अपडेट की जाए।

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे लापरवाही न करें और कोविड से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। विशेषकर जिन लोगों को बुखार, खांसी, गले में खराश जैसी लक्षण महसूस हों वे तुरंत जांच कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोविड से निपटने की व्यवस्था पूरी तरह से तैयार है, लेकिन संक्रमण की रोकथाम में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कदम भी उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *