विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी पृथक घोषित जनपदों को अस्तित्व में लाने की मांग
बड़कोट । पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पृथक घोषित यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत, डीडीहाट चार जनपदों का गठन करने तथा इन्हें अस्तित्व में लाने को लेकर संघर्ष समिति लगातार मांग करती आ रही है। गुरुवार को यमुनाघाटी के दौरे पर पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को पृथक जिला संघर्ष समिति एवं क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन दिया तथा पूर्व में घोषित पृथक जिलों को शीघ्र अस्तित्व में लाने की मांग की है।
गुरुवार को यमुनोत्री जिला बनाओ संघर्ष समिति ने बाबा बौख नाग देवता के मुख्य थान भाटिया में दर्शन करने पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी को ज्ञापन सौंपकर मुलाकात की तथा उनके सामने लोकसभा चुनाव से पूर्व जिलों को बनाने की मांग रखी। सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही ने कहा है कि यहां सभी लोगों ने बाबा बौखनाग महाराज से प्रार्थना की है कि प्रेदश सरकार को शीघ्र जिलों को बनाने की शक्ति दे।
ज्ञापन देने वालों में सयुंक्त (घोषित ) जनपद संघर्ष समिती के केंद्रीय अधयक्ष अबल चंद कुमाई, महाबीर पंवार माही, महीपाल असवाल, किताब रावत, अतोल रावत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।