बड़ी खबर:आज मोदी लेंगे तीसरी बर प्रधानमंत्री पद की शपथ,उत्तराखंड से मंत्रिमंडल में अजय टमटा होंगे शामिल

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है और वह आज रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ 18 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 7 कैबिनेट और बाकी 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

पीएम आवास पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह, नितिन गडकरी,राजनाथ सिंह, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं.विश्वस्त सूत्रों के द्वारा एक जानकारी यह भी आ रही है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह में 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ। नरेंद्र मोदी की नई सरकार में 65 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मोदी आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. पीएम आवास पर मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ चर्चा भी की है.

मोदी केबिनेट 3.0 के संभावित मंत्रियों के नाम⤵️

अमित शाह

1 राजनाथ सिंह बीजेपी
2 नितिन गडकरी बीजेपी
3 पीयूष गोयल बीजेपी
4 ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
5 रक्षा खडसे बीजेपी
6 जितेंद्र सिंह बीजेपी
7 सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी
8 धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
9 शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
10 एस जयशंकर बीजेपी
11 जी किशन रेड्डी बीजेपी
12 किरण रिजिजू बीजेपी
13 बंडी संजय कुमार बीजेपी
14 गिरिराज सिंह बीजेपी
15 हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
16 अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी
17 हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
18 जितिन प्रसाद बीजेपी
19 नित्यानंद राय बीजेपी
20 शोभा करंदलाजे बीजेपी
21 अजय टम्टा बीजेपी
22 ललन सिंह जेडीयू
23 जीतनराम मांझी HAM
24 कुमारस्वामी जेडीएस
25 रामनाथ ठाकुर जेडीयू
26 चिराग पासवान LJP (R)
27 अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
28 जयंत चौधरी आरएलडी
29 प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)
30 मोहन नायडू टीडीपी
31 पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
32 राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
33 मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
34 शांतुनु ठाकुर बीजेपी
35 अश्विनी वैष्णव बीजेपी
36 मनसुख मांडविया बीजेपी
37 कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
38 अन्नपूर्णा देवी बीजेपी
39 रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
40 भागीरथ चौधरी बीजेपी

ऐतिहासिक जीत की हैट्रिक बनाने वाले अजय टम्टा को फिर मौका⤵️

मोदी कैबिनेट के जिस तरीके से घोषणा हो रही है और उसके बाद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है उसके बाद यह तय हो चुका है क्यों उत्तराखंड से अजय टम्टा ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व केंद्र में करेंगे 2014 की मोदी केबिनेट मैं बाकायदा राज्य मंत्री के रूप में अजय टम्टा रह चुके हैं ऐसे में माना जा रहा है कि अजय टम्टा को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में मौका मिल सकता है।

भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है। संघ से नजदीकी रखने वाले टम्टा ने काफी कम समय में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह 220619 और 2014 में वह 94895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।2014 में सांसद चुने जाने के बाद 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया। भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। अजय टम्टा ने 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 224655 वोटो से हराकर उन्होंने प्रचंड और ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है।

नरेन्द्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के साथ 63 सांसदों के मंत्रिपद की शपथ लेनी की संभावना है. जिन सांसदों को मंत्री बनाया जाना है, उनके पास पार्टी की ओर से फोन भी पहुंच गया है. इसके बाद पीएम मोदी ने इन सांसदों को चाय पर बुलाया.

मुख्यमंत्री धामी की फाइनल दौर की पैरवी से खुला सांसद अजय टम्टा का रास्ता⤵️

लगातार तीसरी बार की मोदी सरकार फिलहाल उत्तराखण्ड में कोई नया पावर सेंटर बनाने के मूड में नहीं दिख रही है।उत्तराखण्ड से केंद्रीय मन्त्रिमण्डल में सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा को सलेक्ट कर भाजपा हाईकमान ने जातीय समीकरणों को साधते हुए प्रबल दावेदार अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत व अजय भट्ट के लिए लग रही अटकलों को एक सिरे से खारिज कर दिया। मौजूदा समय में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते अजय टम्टा दलित वर्ग से सीएम धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट क्रमशः राजपूत व ब्राह्मण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। भाजपा हाईकमान ने टम्टा को आगे कर जातीय समीकरणों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह ने गोपेश्वर की जनसभा में अनिल बलूनी को केंद्र में मंत्री बनाने के साफ संकेत दिए थे। कोटद्वार की जनसभा में अमित शाह ने भी अनिल बलूनी के समर्थन में विशेष उत्साह दिखाया था। इससे यह लग रहा था कि मोदी कैबिनेट में इस बार अनिल बलूनी को विशेष जगह मिलेगी। हालांकि,बतौर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व बम्पर अंतर से जीते निवर्तमान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी प्रमुख दावेदारों में शामिल थे। लेकिन भाजपा के रणनीतिकारों ने 2014 में मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री रहे अजय टम्टा पर एक बार फिर भरोसा जता गुटीय जंग पर पानी फेर दिया। यहां यह बात भी खुलकर सामने आ रही है कि पीएम मोदी उत्तराखण्ड भाजपा में कोई नया शक्तिशाली राजनीतिक ध्रुव खड़ा नहीं करना चाहते। भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के बीच खटास की खबरें भी दिल्ली तक पहुंच रही थी। केंद्रीय नेतृत्व को यह फीडबैक था कि पौड़ी व हरिद्वार से जीते सांसदों में से किसी एक को मंत्री बनाने से प्रदेश में एक नया पावर सेंटर बनेगा। और वर्चस्व की जंग में भाजपा के अंदर राजनीतिक अस्थिरता का नया दौर शुरू हो सकता है।

इधर, चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में अजय टम्टा व अजय भट्ट ने सीएम धामी से मुलाकात कर अपने लिए फील्डिंग सजाने में त्वरित पहल की थी। लेकिन सांसद का चुनाव जीते अनिल बलूनी व त्रिवेंद्र रावत की सीएम धामी से मुलाकात नहीं होने पर पार्टी की अंदरूनी राजनीति में अलग ही चर्चाएं जोर पकड़ गई थी। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास पर सीएम धामी की मुलाकात में भी मंत्री पद के संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई थी। इस खास मुलाकात के बाद हाईकमान तक अपनी पसंद का इजहार किया गया। पुष्ट सूत्रों का कहना है कि सीएम धामी की अंतिम समय में की गई पैरवी के बाद ही अजय टम्टा को केंद्रीय कैबिनेट में स्थान मिलना तय हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री टम्टा का किसी गट विशेष की राजनीति में बंध कर नहीं रहना भी उनके हक में गया। बहरहाल, मोदी कैबिनेट में मंत्री पद से वंचित रह गए भाजपा सांसदों को भविष्य में होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार तक इंतजार करना पड़ेगा। टम्टा के मंत्री बनने से भाजपा ने खिसक रहे दलित मतों को थामने की कोशिश के साथ सीएम धामी को भी तोहफे में फ्री हैंड व सुकून के पल भी दे दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *