नैथाणा चौरस क्षेत्र में महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर किया घायल

मनमोहन सिंधवाल

श्रीनगर

– गुलदार के हमले से घायल महिलाओं को बेस चिकित्सालय में दिया त्वरित उपचार
-चिकित्सा अधीक्षक बोले, तीनों महिलाएं खतरे से बाहर

कीर्तिनगर ब्लॉक के अन्तर्गत नैथाणा चौरास में दोपहर एक बजे के करीब गांव के पास जंगल में घास लेने गयी तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें दो महिलाओं पर गुलदार ने एक साथ हमला किया तो तीसरी महिला पर 20 मिनट बाद हमला किया। गुलदार के हमला करते ही महिलाएं चिल्ला उठी, जिससे गुलदार महिलाओं के हाथ, पैर और पीठ पर अपने नाखूनों व दांतों के गहरे घाव कर भाग निकला।

गुलदार की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिलाओं को अपने वाहनों के जरिए बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में लाये। जहां डॉक्टरों ने महिलाओं का त्वरित उपचार किया। वहीं गुलदार के भय को देखते हुए कीर्तिनगर एसडीएम सोनिया पंत ने बताया कि कीर्तिनगर के स्कूलों की छुट्टी घोषित करते हुए क्षेत्र में पिंजरा लगाने के साथ ही वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैथाणा चौरास के जंगल में घास लेने गयी मेघना उम्र 26 साल, सुमित्रा 30 साल पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमला करते ही महिलाएं चिल्ला उठी तो गुलदार भाग निकला। दोनो महिलाएं अपने आप को संभाल पाती तो कुछ देर बाद 60 वर्षीय महिला संपत्ति देवी पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि गुलदार ने महिलाओं के गले पर वार नहीं किया। जिससे बड़ी घटना होते-होते टली गई। सभी ने भगवान का शुक्रगुजार किया। पूर्व प्रधान संजय रावत ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के भय को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुलदार को मारने तथा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पूरे इंतेजाम करने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *