उत्तराखंड Express
बड़कोट। राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोनों वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसके बालक वर्ग में उधमसिंह नगर की टीम तथा बालिका वर्ग में हरिद्वार की टीम चैंपियन रही।
सोमवार को बड़कोट के राजकीय इंटर कॉलेज में दूसरे दिन आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नौगांव सरोज पंवार व हरिमोहन नेगी ने किया। खिलाडि़यों को संबोधित करते सरोज पंवार ने कहा कि राज्य के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के साथ प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का मंच देना बड़ी बात है। वहीं नेगी कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है, उन्हें इस तरह के मंच मिलना प्रतिभावन को मुकाम तक पहुँचने का रास्ता मिलता है।
कार्यक्रम के आयोजक जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष एक सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं हैं।
इसे बाद प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालिका वर्ग में हरिद्वार और देहरादून के बीच हुआ। जिसमें हरिद्वार की टीम ने जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मैच बालक वर्ग में देहरादून व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें उधमसिंह नगर की टीम ने दिहरादून की टीम को हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
इस मौके पर अजबीन पंवार,जेष्ठ उप प्रमुख कृष्ण सिंह राणा,रविन्द्र ,जोगेंद्र, महादेव चमोली,प्रदेश कबड्डी एशो.सचिव चेतन जोशी,प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश कैंतुरा,कोच ऋषीपाल राणा, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष विनोद डोभाल, सचिव शशिपाल चौहान, अवतार चौहान जयदेव राणा,विनोद असवाल, छात्र नेता मनमोहन रावत, प्रकाश राणा,प्यारे लाल चरण रावत,संजय पंवार,ओमप्रकाश ,जयदेव चौहान ,बलबीर असवाल, गोपाल डोभाल, मनमोहन सिंह, मुकेश राणा, आनंद सिंह, जगवीर सिंह सहित राज्य भर के कबड्डी खिलाड़ी मौजूद थे।