साहसिक शिविर में उत्तराखंड टीम ने किया रैपलिंग और जंगल ट्रैकिंग का अभ्यास

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

धर्मशाला /हिमाचल प्रदेश

अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्तराखंड दल ने आर्टिफिशियल रॉक पर रैपलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। रैपलिंग में स्वयंसेवियों को आर्टिफिशियल रॉक से उतरना सिखाया गया l वहीं शनिवार को सभी स्वयंसेवकों ने संस्थान के प्रशिक्षक श्री सोम दत्त और श्रीमती संतोष के नेतृत्व में जंगल के रास्ते से होकर भागसू वाटरफॉल और मंदिर का भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने स्वयंसेवकों को जंगल में ट्रैकिंग के नियमों के बारे में जानकारी दी, जिसमें मुख्य नियमों में ट्रैक पर बने रहना, वन्यजीवों से दूरी बनाए रखना और सभी जरूरी सामान साथ रखना शामिल था।

उत्तराखंड टीम लीडर डॉ कुंवर सिंह व हिना नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड दल के स्वयंसेवी अन्य राज्यों के स्वयंसेवियो के साथ न केवल साहसिक गतिविधियाँ कर रहे हैं, बल्कि वे एक-दूसरे की संस्कृति और कार्यशैली भी सीख रहे हैं। इस प्रकार के अनुभव से उनमें राष्ट्रीय एकता और आपसी समझ का विकास हो रहा है।

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक, चमोली श्री जगदीश टम्टा ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि साहसिक शिविर में चमोली जैसे दूरस्थ जिले से पांच छात्राएं व दो छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *