उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
पुरोला/ उत्तरकाशी
रवांईघाटी क्षेत्र के दो साहित्यकार कुलवंती रावत एवं डॉ जगदीश रावत हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित हुए हैं। दोनों साहित्यकार शिक्षकों को नेपाल की लुंबिनी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यक्रम में मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कुलवंती रावत पुरोला के प्राथमिक विद्यालय धिवरा एवं डॉ जगदीश रावत आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़कोट में बतौर अध्यापक तैनात हैं।
देवनागरी लिपि के संरक्षण, नेपाल एवं भारत में मैत्री संबधों में हिंदी भाषा साहित्य के विकास व साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शब्द प्रतिभा बहु क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल में आयोजित अंतराष्ट्रीय स्तरीय वैश्विक हिंदी कविता एवं साहित्य कविता प्रतियोगिता में दोनों हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि से सम्मानित किये गए हैं।
शिक्षिका कुलवंती रावत वर्तमान में रवाल्टी भाषा में भी कई कविताएं लिख चुकी है एवं हिंदी में भी कविता लेखन कर रही है, रवांल्टी भाषा में इनकी कविता का दूरदर्शन उत्तराखंड से भी प्रसारण हो चुका है। जबकि हिंदी कविताओं का आकाशवाणी प्रसारण हो चुका है वंही कई मंचों से कविताओं के माध्यम से रवांई बोली भाषा को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहती है । वहीं दूसरी ओर शिक्षक डॉ जगदीश रावत के भी विद्यालय विकास एवं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका निभानें के साथ साहित्य मंचों में भी अपनी कविताओं का प्रस्तुतीकरण के साथ रिसर्च पेपर व आर्टिकल व रचनाएं प्रकाशित हुई है।
रवांईघाटी के दोनों साहित्यकारों को सम्मानित होने पर क्षेत्र के साहित्यकार चंद्रभूषण बिजल्वाण, बलदेव सिंह भंडारी, सुरेंद्र चौहान, दलवीर रावत, मनोहर पंवार, किरण भंडारी, बृजमोहन सिंह, रणवीर सिंह राणा, जेएस रावत, त्रेपन रावत, बिजेंद्र रावत, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र आर्य, किसन चौहान, बकविंद्र चौहान, भारत नौटियाल व राकेश गोयल आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।