उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट / उत्तरकाशी
नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता ग्राम देवलसारी द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए नौगांव ब्लाक में मतदाता जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया।
रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समिति के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि समिति द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं रैली के माध्यम से अब तक पांच सौ से ज्यादा गतिविधियां की जा चुकी है। जिसमे अभी तक करीब 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। 30 रैली का आयोजन भी मतदाता जागरूकता के लिए किया गया।
इस दौरान रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समिति के अध्यक्ष नरेश नौटियाल द्वारा सभी नौजवानों का मतदान करने के लिए आह्वान किया तथा आगामी चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने को लेकर प्रेरित भी किया गया। मतदान जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला लता नौटियाल, मीना, सोना, संगीता, रामपति, मनोज, अरविंद, सन्दीप, रमेश, अनुप, नरेश आदि देवलसारी के सभी ग्रामीण इस मौके में मौजूद रहे।