उत्तराखंड Express ब्यूरो
नैनीताल
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।आये दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गँवा रहे है।ख़ासकर नैनीताल जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. चार दिन पहले ओखलकांडा में पिकअप वाहन के गिरने से सात लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. रविवार देर रात करीब एक बजे एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है घटना बेतालघाट थाना क्षेत्र का है जहां रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी हादसे में वाहन में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए.हादसे की सूचना मिलते ही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निजी वाहन से बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया. जहां नैनीचैक निवासी 65 वर्षीय उम्मेद सिंह व एक अन्य की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों में 6 लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायलों ने बताया कि सभी लोग बेतालघाट महोत्सव से खरीदारी कर देर शाम वापस घर लौट रहे थे. थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घायलों को सीएचसी लाया गया हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि रातीघाट-बेतालघाट मोटर मार्ग के बदहाल होने के चलते वाहन खाई में जा पलटी स्थानीय लोगों ने बताया कि कि बेतालघाट में बदहाल सड़क को सही कराने के लिए प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं।