उत्तराखंड Express ब्यूरो
हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मुखानी थाना क्षेत्र के एक ढाबा संचालक पर 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और उसे छह महीने तक बहला फुसलाकर लगातार शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता छह महीने की गर्भवती पाई गई, जिससे पूरा इलाका स्तब्ध है।
पीड़िता की माँ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी राहुल कुमार (25 वर्ष) जो शीतलाखेत, अल्मोड़ा का निवासी है, ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ रखा और कई महीनों तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने लड़की को डरा-धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया। जब पीड़िता ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की, तो परिवार उसे अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने जाँच कर बताया कि वह छह महीने की गर्भवती है। यह सुनकर परिवार सदमे में आ गया।
घटना का खुलासा होते ही पीड़िता के परिजनों ने मुखानी थाने पहुँचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि आरोपी राहुल कुमार फरार है, लेकिन पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी!