राममूर्ति सिलवाल
लंबगांव (टिहरी)
टिहरी जनपद के विकासखंड प्रतापनगर स्थिति लंबगांव के विभिन्न गांवों में हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर में कम समय में बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र देखभाल सेवा प्रदान करने का सबसे प्रभावी तरीका है। इन नेत्र शिविरों के माध्यम से हम बड़ी संख्या में मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान करते हैं। यह मरीजों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है।
एक दिवसीय इस शिविर में लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई और ज़रूरी परामर्श हासिल किया। शिविर में अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद और उनकी टीम ने व्यापक नेत्र परीक्षण कर आंखों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बहुमूल्य सलाह भी दी। इस नेत्र शिविर में आंखों की सामान्य स्थिति, बीमारियों के लक्षण और निवारण उपाय भी बताए ताकि शिविर के बाद भी लोग अच्छी नेत्र स्वास्थ्य आदतों का अभ्यास जारी रख सकें।
परियोजना समन्वयक श्री गिरीश मिश्रा ने अपने संदेश में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद व उनकी समर्पित टीम के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से ये शिविर सफल हो पाए और इस मुफ्त नेत्र शिविर का आयोजन करके द हंस फाऊंडेशन का उद्देश्य लोगों के बीच नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है।द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट लंबगांव टिहरी गढ़वाल के सौजन्य से मोटणा में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद राज,डॉ हरिमोहन एवं डॉक्टर गौरव सजवाण जी के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. शिविर में आसपास के सभी गांव से आए हुए 247 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और 173 लोगो का चयन निशुल्क चश्में वितरित करने के लिए किया गया।नेत्र शिविर मे ओखला,भेनगी,झिवाली,चांटी, चौंधार,बसेली, ग्वाड़,कोलधार,कोड़दी,सिलारी, बौंसारी,भैंगा,जणगी एवं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों ने अपनी आंखों का निशुल्क परीक्षण करवाया।शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने हंस फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर का आयोजन करने के लिए निवेदन किया गया। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामप्रकाश,असिता डोभाल फार्मासिस्ट करिश्मा रावत,ऋषभ मैठाणी, लैब टेक्नीशियन अमित जोशी, प्रफुल्ल चंद्र,शुभम सेमवाल पायलट कुंवर सिंह भरत सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।