गढ़वाल में चौबीस घंटे के अंतर्गत गुलदार ने दो बच्चों को मार डाला, लोगों में भय के साथ आक्रोश ब्याप्त

 

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल

 

पौड़ी गढ़वाल जनपद के अंतर्गत शनिवार व रविवार को गुलदार द्वारा हमला कर दो बच्चों को निवाला बनाया गया है, जिससे लोगों में दहशत ब्याप्त है !तथा प्रशासन व वन विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हैं !
उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थम नहीं रहा है। शनिवार और रविवार को पौड़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर गुलदार ने दो मासूम बच्चों को मार डाला। इन घटनाओं से जहां लोगों में दहशत है, वहीं वन विभाग के प्रति आक्रोश है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी के खिसूं से सटे ग्वाड़ गांव में शनिवार शाम को राकेश सिंह का बेटा अंकित (11) गोशाला के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। यह देखकर दूसरे बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, जिस पर गुलदार अंकित को छोड़कर भाग गया। ग्रामीण बच्चे को लेकर श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड पर रहने वाले सलामुद्दीन के 4 वर्षीय बेटे अयान अंसारी को रविवार रात करीब नौ बजे गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गए। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला!चौबीस घंटे के अंतर्गत दो मासूमों को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने से लोगों में आक्रोश ब्याप्त है !वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *