उत्तराखंड Express ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल
स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कंडोलिया खेल मैदान में कण्डोलिया सीनियर्स एवं कण्डोलिया जूनियर के मध्य फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाताओं को शपथ दिलाकर मैच का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए हर मतदाता को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करें। कहा कि वोट देने का अधिकार किसी भी लोकतांत्रिक समाज में एक मौलिक अधिकार है। यह हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है, जो नागरिकों को यह कहने का अधिकार देती है कि उन पर कौन शासन करता है और वे कैसे शासित होते हैं। वोट देने की क्षमता न केवल एक अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है।
कंडोलिया मैदान में आयोजित फुटबाल मैच में कण्डोलिया जूनियर ने कण्डोलिया सीनियर्स को 3-2 से हराकर विजय प्राप्त की। जिसमें कण्डोलिया जूनियर की तरफ से पीयूष नेगी, संदीप नेगी, अमन गुसांई ने 03 गोल किए, जबकि कण्डोलिया सीनियर्स की तरफ से राम सिंह नेगी व दीपक कोहली ने 02 गोल किए।
फुटबॉल मैच में सत्यदेव सिंह रावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी नरेश सिंह रावत, भगवान सिंह गुसांई सहित चन्द्रमोहन उनियाल, सुनील रावत, विनोद कुकरेती, योगेश कुमार व खेल प्रेमी उपस्थित थे।