मशीनों की मेंटेनेंस पर तीन दिन स्थगित रहेगी डायलिसिस यूनिट ,डायलिसिस यूनिट की मरम्मत हेतु प्राचार्य की अध्यक्षता मे हुई मीटिंग के बाद लिया गया निर्णय

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

श्रीनगर गढ़वाल

बेस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट में लगी मशीनों का रूटीन मेंटेनेंस के तहत तीन दिन तक अस्पताल प्रशासन ने डायलिसिस की सर्विस स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया है। मेंटेनेंस के लिए इंजीनियरों की टीम पहुंच चुकी है। तीन दिन तक डायलसिसि की मशीनों का रूटीन मेंटेनेंस किया जायेगा। मेंटेनेंस होने के बाद मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोल दी जायेगी।
डायलिसिस यूनिट के प्रभारी एवं अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस बुटोला ने बताया कि डायलिसिस यूनिट की मरम्मत हेतु प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि डायलिसिस यूनिट में लगी मशीनों का रूटीन मरम्मत किया जाना है। जिसको देखते हुए तीन दिन तक डायलिसिस सेवा स्थगित रखी गयी है। इसके लिए सभी मरीजों को भी सहयोग की अपील की है। कहा कि रूटीन मरम्मत होने के बाद डायलिसिस शुरु की दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके मद्देनजर मशीनों का भी एक रूटीन मेंटेनेंस के तहत कार्य किया जाना होता है। तीन दिन बाद मेंटेनेंस होने के उपरांत डायलिसिस यूनिट मरीजों को डायलिसिस हेतु शुरु कर दी जायेगी। यह निर्णय मरीज हित मे लिया गया। प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डा. केएस बुटोला, विभागाध्यक्ष डर्मेटोलॉजी डॉ. दीपक डिमरी, डा वरूण प्रसाद, डॉ. राजेन्द्र चौहान, एसके भट्ट, अनिल उनियाल, संदीप पंवार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *