उत्तराखंड Express ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से पासआउट एमबीबीएस चिकित्सकों को प्रथम नीट पीजी काउसिलिंग के बाद देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में एमडी, एमएस व डीएनबी पीजी कोर्स के लिए चयन हुआ है। तकरीबन विभिन्न बेंच के 50 चिकित्सकों का चिकित्सकों का चयन हुआ है। चिकित्सकों के चयन ने स्वयं को, परिवार को व संस्थान को बहुत खुशी का समाचार दिया है। इससे संस्थान के संकाय सदस्यों में भी खुशी का माहौल है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि प्रथम नीट पीजी काउंसिलिंग उपरांत श्रीनगर मेडिकल कालेज से पास आउट 50 से अधिक चिकित्सकों का देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानो मे चयन हुआ है। कहा कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि चयनित चिकित्सकों मे वर्ष 2017 बैच के जुडवा भाई डॉ. सौरभ जोशी व डा सागर जोशी भी है। डॉ.सौरभ जोशी का दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थान यूसीएमएस मे एमडी जनरल मेडिसिन व डॉ. सागर का एमडी पीडियाट्रिक मे चयन हुआ है। इसी तरह बैच 2014 के डॉ. दीक्षा तोमर, बैच 2015 डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. मीनाक्षी टम्टा, डॉ. शिशिर जोशी, 2016 बैच डॉ. मानसी भट्ट, डॉ. रजत कुमार, डॉ. रवि, डॉ. शिवम, डॉ. आशीष शाह, डॉ. स्वेता शाह, डॉ. विवेक वर्मा, 2017 बैच की कर्तिका तिवारी, डॉ. कनिका कुकरेती आदि का देश के प्रतिष्ठति मेडिकल कॉलेजों में एमडी,एमएस व डीएनबी डिग्री कोर्स के लिए चयन हुआ है। जो महाराष्ट्र, यूपी, एमपी, हरियाणा, नई दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक के विभिन्न शहरों में अपनी पीजी कोर्स के साथ सेवाएं प्रदान करेंगे।
———————-
”वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज से पासआउट चिकित्सकों का एमडी, एमएस और डीएनबी कोर्स के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होना उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों के लिए खुशी की बात है। सभी चयनित चिकित्सकों को मेरी ओर से शुभकामनाएं है। पीजी कोर्स पूरा करने के बाद डॉक्टर उत्तराखंड में चिकित्सा सेवा में अपना अहम योगदान देगे, ऐसा मेरा विश्वास है। विगत 4-5 वर्षो मे उत्तराखंड के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजो में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को बेहतर सुविधाएं, उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर व विशेषज्ञ संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिससे आज छात्र देश के विभिन्न कॉलेजों में पीजी कोर्स के लिए चयनित होने के उपरांत प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में भी विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में सेवाये दे रहे है।———डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।”
———————-
”संस्थान से पास आउट सभी पीजी पाये चिकित्सको को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना है। चिकित्सकीय प्रोफेशन मानव – सेवा के सर्वोच्च पेशों मे एक है। हम भाग्यशाली है, कि ईश्वर ने हमें यह पेशा चुनने का अवसर दिया। इसमें कड़ी मेहनत तो है, पर मरीज के मर्ज को ठीक करने के उपरांत सबसे बडा सुकून भी मिलता है। एक चिकित्सक में जीवनपर्यन्त सीखने की भूख रहनी चाहिए व अन्दर के विद्यार्थी को जीवन्त रखने का प्रण रखना है। ऐसा चिकित्सक समाज के सबसे बडे सेवक के रूप मे ईश्वरीय आशीर्वाद से ओतप्रोत रहता है। —-डॉ. सीएमएस रावत, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर”