उत्तराखंड Express ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल
बहुरास्ट्रीय कंपनी एकाम द्वारा सी.एस.आर. के माध्यम से समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रो में शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है|
प्रधानाचार्य द्वारा स्टॉप टीयर्स संस्थापक प्रमोद बमराडा से एक भवन और शौचालय के लिये निवेदन किया गया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए स्टॉप टीयर्स द्वारा एकाम कंपनी से निवेदन किया गया और सी एस आर के माध्यम के कार्य किया गया |
एकॉम की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सी एस आर पहल के अंतर्गत स्टॉप टीयर्स द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज खंदुखाल में एक नया कक्षा कक्ष और शौचालय का औपचारिक रूप से उद्घाटन कर विद्यालय को भेंट किया गया!भवन और शौचालय का उद्घाटन राइका प्रधानाचार्य उपेन्द्र उनियाल , स्टॉप टीयर्स सलाहकार राधाकृष्ट बमराडा द्वारा सामूहिक रूप से किया गया |कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र चमोली द्वारा किया गया प्रधानाचार्य उपेन्द्र उनियाल द्वारा बहुरास्ट्रीय कंपनी एकाम और समाजसेवी संस्था द्वारा निरंतर अच्छे कार्यो में लिये आभार व्यक्त किया गया और प्रमोद बमराडा और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया |स्टॉप टीयर्स संस्थापक प्रमोद बमराडा ने भी भविष्य में किसी भी ज़रूरत पड़ने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया और प्रधानाचार्य और सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया |
इस कार्यक्रम में स्टॉप टीयर्स टीम से राधाकृष्ण बमराडा प्रमोद बमराडा, उत्तम सिंह राणा, कुलदीप सिंह, अनुष्का बिष्ट, सलोनी धनाई, मनीषा, प्रवेश बुटोला, रमेश बमराडा, सुरेश बमराडा और राइका खंदुखाल से उपेन्द्र उनियाल, प्रकाश चन्द्र चमोली, विकास बिष्ट, ऋषि सेमवाल, राजेश पन्त, सूर्य प्रकाश पोखरियाल, डी एस राणा, सुलोचना ममगाईं , आशा राज , इंदु चौहान, राज सिंह, अरुण पुन्डोरा, शिव सिंह भंडारी, शकील आदि उपस्थित रहे!