दुखद : जंगली सूअर के हमले में शिक्षक की मौत , परिजन सदमे में

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

मुनस्यारी

 

उत्तराखंड मे जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं।आये दिन किसी न किसी क्षेत्र से जंगली जानवर के हमलों की सूचना मिलती रहती है।कल रविवार शाम मवेशियों को जंगल से घर लाते समय चौकोड़ी में सूअर के हमले में एक निजी स्कूल में तैनात शिक्षक की मौत हो गई। । मृतक मूलरूप से मुनस्यारी के डुंगरी गांव का रहने वाला है। तीन साल पूर्व से ही यहां परिवार संग रह रहे थे।
तहसील मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर चौकोड़ी में रघुवीर सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह अपनी पत्नी और आठ वर्ष के बेटे के साथ रहते थे। वह एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। रविवार को मवेशियों को चुगाने वह घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल लेकर गए। वापस घर लौटते समय एकाएक जंगली सूअर ने हमला कर उन्हें गंभीर तौर पर घायल कर दिया। लहूलुहान हालात में परिजन रघुवीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रघुवीर की एकाएक मौत से परिजन सदमे में हैं।वन विभाग के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *