– निष्पक्ष चुनाव व निर्भीक मतदान का दिया संदेश
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की तैयारियों मे जुटी है। पारदर्शी चुनाव तथा आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय विश्वनाथ चौक, सिंघल तिराहा, सब्जी मंडी, बस अड्डा, मेन बाजार, जोशियाडा, इंद्रवती पुल, केदारघाट, पूरीखेत, कोर्ट रोड भैरव चौक, भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड आदि स्थानों पर *पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स* द्वारा फ्लैगमार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान फोर्स द्वारा आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, बिना किसी प्रलोभन के शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। जनता को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस-प्रशासन पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव तथा जनता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है । चुनाव के दौरान गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं पुरोला में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में आज 07.03.2024 को *पुलिस व ITBP* के जावनो द्वारा फ्लैगमार्च कर आमजनता को भयमुक्त चुनाव, निर्भीक मतदान तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।