उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन, छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा/ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति जागरुक करने उद्देश्य से शुक्रवार को केदार सिंह चौहान, प्रभारी सोशल मीडिया* के नेतृत्व में *साइबर सेल व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की संयुक्त टीम* द्रारा *राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी में साइबर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर से अपने आपको सुरक्षित रखने हेतु साइबर सुरक्षा टिप्स जैसे- अपना OTP किसी के साथ साझा न करने, अनजान नम्बरों से व्हट्सएप्प या अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयी वीडियो कॉल को स्वीकार न करने, मैसेज अथवा मेल के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक पर क्लिक न करने, वॉइस क्लोनिंग, फर्जी लोन एप आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा *साइबर हेल्पलाईन नम्बर* 1930/ 9456591505 के बारे में अवगत कराते हुये किसी भी प्रकार की साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी की घटना होने पर तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु जागरुक किया गया।