उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
नौगांव (उत्तरकाशी)।
सीबीएसई ने आज सोमवार को बोर्ड परीक्षा 10th एवं 12th का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें धनवंतरी पब्लिक स्कूल नौगाँव के श्लोक चौहान ने जनपद सहित विद्यालय के टॉपर रहे। टॉपर रहे श्लोक चौहान ने विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है। यहां विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
दसवीं में 44 एवं 12वीं में 43 छात्र-छात्राएं सम्मिलित सभी सफल रहे। दसवीं बोर्ड परीक्षा से टॉपर – श्लोक चौहान 98.2% ,वैष्णवी राणा 95.2%, हर्षित नेगी 93% 6%, लक्ष्मीधर राणा 93.4%, वैभवी रावत 91.2% ,अदिति 90.2% टॉपर रहे।
वहीं 12वीं से विज्ञान वर्ग में विद्यालय के टॉपर – शौर्य सिंह 95.8%, अनुष्का चौहान 92.2%, आवृत्ति 91.4% ,अंजली राणा 89% एवं साक्षी 88.8% प्राप्त कर विद्यालय टॉपर है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय प्रबंधक युद्धवीर सिंह तोमर प्रिंसिपल अश्विनी भट्ट, गोपाल रावत, लक्ष्मीधर ओझा, संपन्न रावत आदि शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। इसकी जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह रावत ने दी।