– डायट बड़कोट में गणित उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत चार से सात फरवरी 2025 तक राज्य स्तरीय गणित कार्यशाला का हुआ आयोजन
उत्तराखंड एक्सप्रेस
बड़कोट (उत्तरकाशी)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट (उत्तरकाश में गणित उत्कृष्टता केन्द्र के अन्तर्गत चार से सात फरवरी 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय गणित कार्यशाला का विधिवत समापन हो गया है।
डायट में आयोजित कार्यशाला में उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों से आये हुये शिक्षक तथा शिक्षक-प्रशिक्षकों ने गणित शिक्षण पर गहन विचार-विमर्श किया। कार्यशाला में एनसीईआरटी के प्रोफेसर टीपी शर्मा द्वारा गणित शिक्षण के विभिन्न प्राविधियों पर व्याख्यान दिया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के असिसटेन्ट प्रोफेसर डा प्रियंका संघल ने गणित में आईसीटी के प्रयोग पर चर्चा की। साथ हीं अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के डा संदीप चौहान के द्वारा गणित का शिक्षण क्यों और कैसे विषय पर चर्चा की गई।
गणित उत्कृष्टता केन्द्र तथा इस कार्यशाला की सम्न्वयक बबीता सजवाण ने अपने समापन संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में गणित के प्रति भय समाप्त करने हेतु गणित शिक्षण में निरंतर नवाचार की आवश्यकता है और यह कार्यशाला उसका एक लघु प्रयास है। उन्होनें सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रवक्ता डा सुबोध सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों से भविष्य में किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डा. शक्ति धर मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गणित के शिक्षण-अधिगम को रूचिकर बनाये जाने कि आवश्यकता है।
कार्यशाला में राज्य के सभी जनपदों के 30 शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता हेमु विष्ट टीकाराम रावत, गोपाल राणा, राजकीय शिक्षक संध के जनपद अध्यक्ष अतोल महर आदि उपस्थित रहे।