उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट
धार्मिक एवं पौराणिक स्थल गंगानी में जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा किए जा रहे गेस्ट हाउस निर्माण के विरोध में नंदगांव के ग्रामीण मंगलवार को तहसील बड़कोट परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं। इससे दो पहले ग्रामीणों ने जुलूस के साथ बड़कोट तहसील में प्रदर्शन किया था। साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि धार्मिक स्थल गंगानी में जिला पंचायत के नाम पर बिना सहमति के की गई भूमि को निरस्त किया जाय और गेस्ट हाउस का निर्माण भी बंद किया जाय।
पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार नंदगांव के ग्रामीण मंगलवार को बड़कोट तहसील में पहुंचे तथा यहां तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को धरने पर बैठे ग्राम प्रधान बादर सिंह बिष्ट, रामराज बिष्ट, जगमोहन रावत, गोपाल सिंह बिष्ट आदि ग्रामीणों का कहाना है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे गंगानी क्षेत्र के लोगों का पौराणिक मेला स्थल है, गंगानी में गंगा, यमुना एवं केदार गंगा का पवित्र संगम भी है तथा यहां पौराणिक काल से रवांई घाटी का प्रसिद्ध मेला लगता आ रहा है, लेकिन जिला पंचायत द्वारा मेला स्थल पर कई निर्माण कर दिए हैं और अब यहां बीच मैदान में गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जिसे ग्रामीण बिल्कुल भी नहीं होने देंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बिना क्षेत्र के लोगों की सहमति के यहां 93 नाली भूमि जिला पंचायत के नाम कर दी गई है, जिसे शीघ्र निरस्त किया जाए औऱ यहां गेस्ट हाउस का निर्माण भी नहीं किया जाए। जब तक ग्रामीणों की उक्त मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तब तक ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहाना है कि वह नियमों का पालन करते हुए यहां शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।