उत्तराखंड Express ब्यूरो
टिहरी
राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं।लगातार बढ़ते हमलों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।ताजा मामला टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र का है।जहां घर के आंगन में खेल रही नौ साल की एक मासूम बच्ची को गुलदार ने मार डाला। घटना के तीन घंटे बाद घर से तीस मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के मुताबिक हिंदाव पट्टी के भौड़ गांव निवासी रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम स्कूल से आने के बाद घर के आंगन में अकेले ही खेल रही थी।जबकि मां ऊषा देवी मंदिर गई हुई थीं। शाम 4 बजे के करीब ऊषा लौटीं तो पूनम घर में नहीं मिली। जबकि पूनम की बड़ी बहन प्रियंका, छोटा भाई प्रिंस और बहन आराध्या सो रहे थे। परिजनों और लोगों ने तलाश शुरू की तो घर से कुछ दूरी पर पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले। शाम छह बजे के लगभग पूनम का शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। पूनम गांव के स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती थी। उसके पिता विदेश में होटल में नौकरी करते हैं। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि टीम गांव पहुंच गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया जा रहा है। दिन दहाड़े गुलदार के हमले से गांव के लोग डरे सहमे है।तथा पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।