महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिया उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण

उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट

उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के अंतर्गत राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम चल रहा है। जिसका शनिवार का विधिवत समापन हो गया है।

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 दिनों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से आये प्रशिक्षकों में से अवनीश राय, सौरभ कुमार, डॉ बृजेश कुमार और शशि भूषण बहुगुणा आदि ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं को एक दिन के लिए क्षेत्र भ्रमण भी कराया गया। छात्र-छात्राओं ने हिमालयन एक्शन रिसर्च सेन्टर नौगांव, सेव प्रसंस्करण इकाई नौगांव और युवा हिमालय लघु उद्योग आदि औद्योगिक इकाई को देखा। शनिवार को प्रशिक्षण के समापन सत्र के दौरान प्रशिक्षक शशि भूषण बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को एम.एस.एम.ई. में पंजीकरण करवाया तथा प्रोजेक्ट बनवाया ।

समापन सत्र के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि उनियाल ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु सरकारी सहायता के विषय में भी बताया। डॉ अविनाश कुमार मिश्रा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद सिंह नेगी, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ संगीता रावत, डॉ अर्चना कुकरेती ,डॉ प्रवेश कुमार, यशपाल, दुर्गा लाल, एपिन सिंह, उपेंद्र रावत सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *