उत्तरकाशी।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश निवासी एक श्रद्धालु द्वारा गंगोत्री पुलिस चौकी पर गंगोत्री स्नान घाट से अपने 30,000 रु0 की नकदी व एक मोबाईल फोन चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी, एस0ओ0जी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये मात्र 8-9 घण्टे के अन्दर चोरी के उक्त मामले का खुलासा करते हुये सुधाकर व रवि नामक 02 जेबकतरों/चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी के 30,000 रु0 व 1 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि कल गंगोत्री मे हरदोई उत्तर-प्रदेश के दो जेबकतरे पकड़े गये हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाने पर मालूम हुया कि यह लोग गिरोह बनाकर धामों, पर्यटक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी-चकारी करते हैं, पहले भी इन लोगों ने हरियाणा आदि जगहों पर चोरियां की हैं। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं। चोरों के गिरोह की कुण्डली भी खंगाली जा रही है। हमारे धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्रियों के साथ इस प्रकार के वारदातें करने वालों पर पुलिस की पैनी बनाई हुयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सुधाकर पुत्र राजकपूर निवासी सुरजीतपुर थाना शहर कोतवाली हरदोई उत्तर-प्रदेश उम्र-29 वर्ष।
2- रविकुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी उपरोक्त उम्र- 23 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- प्रभारी एसओजी-श्री प्रकाश राणा
2- अ0उ0नि0 – श्री प्रमोद उनियाल
3- हे0कानि0 (पु0दू0) – श्री दीपक
4- कानि0 श्री पंचम राणा
5- कानि0 श्री नीरज रावत (एसओजी)
6- कानि0 श्री दीपक (एसओजी)
*मीडिया सेल, पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।*