उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
उत्तरकाशी
मोरी थाना पुलिस ने 286 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में कल 03.10.2024 की रात्रि मे मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मोरी-नैटवाड रोड पासा गॉव तिराहा के पास से शेखर व सारंग नामक दो युवकों शेखर पन्त पुत्र प्रेम पन्त निवासी इन्दिरा कॉलोनी चख्खूवाला, देहरादून तथा सारंग बलूनी पूत्र महेश बलूनी निवासी नेशविल्ला रोड देहरादून को Honda Jazz(UK 07AF 4392) से अवैध चरस परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 286 ग्राम चरस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में रणवीर सिंह थानाध्यक्ष मोरी, कानि. अनिल तोमर, कानि. मनवीर सिंह, कानि. सत्यपाल, कानि. अरविन्द, कानि. आदित्य कुमार, कानि. प्रमोद शामिल थे।