हादसा: मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, छह अन्य घायल

 

उत्तराखंड Express ब्यूरो

उधमसिंह नगर

मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की इको वैन खटीमा-पहेनिया-कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे से पचास मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला व एक किशोरी की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए।

सोमवार को यूपी के कासगंज ऐटा जिले के नौ लोग मां पूूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान पहेनिया-कुटरी बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास श्रद्धालुओं की कार संख्या यूपी 87एक्स-0086 के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया तो कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पचास मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन के खाई में गिरने से उसमें बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर राहगीरों व आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। नीजी अस्पताल में भर्ती आशी व अभि को चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया, जहां रास्ते में आशी पुत्री बॉबी ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में गुड्डी देवी (61) ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में कार चालक सूरज सिंह निवासी ग्राम भैसड़ा कासंगज को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है।

श्रद्धालुओं की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। मृतकों का आज मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *