उत्तरकाशी : राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में हुआ नई पीटीए कार्यकारिणी का गठन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट, /उत्तरकाशी

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में अभिभावक-शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना थापा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही।नवगठित पीटीए कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष गीताराम गैरोला, सह-सचिव श्रीमती प्रियंका रावत,कोषाध्यक्ष सतीश भूषण,अभिभावक सदस्य श्रीमती सोनीबाला को मनोनीत किया गया!

कार्यकारिणी के गठन के दौरान विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती रेखा पूरी, श्रीमती रेनू रावत, श्रीमती हिमानी पूरी, श्रीमती संगीता राही, श्रीमती आशा लखेडा, श्रीमती संगीता, श्रीमती शिखा तोमर, श्रीमती पारूल नेगी, श्रीमती सोनी, श्रीमती दीपा रानी, श्रीमती विजय लक्ष्मी और श्रीमती आरती सैनी—उपस्थित रहीं।

प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना थापा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पीटीए का सक्रिय सहयोग विद्यालय के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी विद्यालय के विकास में सकारात्मक योगदान देगी।अध्यक्ष गीताराम गैरोला ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय को मजबूत करने का संकल्प लिया और विद्यालय की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *