जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा 2025 के दृष्टिगत यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक प्रभावशाली ढंग से मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 आर0सी0 आर्य द्वारा यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सा इकाईयों एवं स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र बड़कोट दोबाटा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डॉ0 आर0सी0आर्य द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र, दोबाटा, बड़कोट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षण केन्द्र में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पुनः निर्देशित किया कि सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए विशेषकर जो श्रद्धालु 50 वर्ष से ऊपर के हैं तथा जो श्रद्धालु को-मर्विड मरीज हों चाहे वो किसी भी उम्र के हों, उनको स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही यात्रा के लिए आगे प्रस्थान करवाएं। साथ ही निर्देश दिये गये कि सभी जीवनरक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलिण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की समुचित व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए व सभी उपकरणों को क्रियाशील रखा जाए । उनके द्वारा जानकारी दी गई कि जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र बड़कोट दोबाटा को 24X7 संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भी श्रद्धालु स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे। डॉ0 आर्य द्वारा यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों का भ्रमण के दौरान जानकीचट्टी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना एवं उनके साथ आये श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई। यात्रा मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं से सभी श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए। यमुनोत्री यात्रा पर तैनात चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य मित्रों का हौसला बढाते हुए डॉ आर्य द्वारा कहा गया कि सभी के द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ की जा रही है जिससे श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जानकीचट्टी को निर्देश दिये गये कि पैदल मार्ग पर तैनात सभी स्वास्थ्य मित्रों के पास पर्याप्त मात्रा में आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयां व ऑक्सीजन की उपलब्धता चौबीसो घंटों रखी जाएं।
डॉ0 आर्य द्वारा जानकारी दी गई कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य की देखभाल हेतु निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान डॉ0 हरदेव पवांर, श्याम सिंह चौहान एवं अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।